वचन से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


वचन (Number) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(21) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द दोनों वचनों में समान रहता हैं?
(A) कथा
(B) सरसों
(C) लता
(D) कुटी
उत्तर- (B)

(22) वचन की दृष्टि से कौन-सा जोड़ा सही नहीं हैं?
(A) लता-लताएँ
(B) घोड़ा-घोड़े
(C) किताब-किताबे
(D) सखी-सखीयाँ
उत्तर- (D)

(23) निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द सदैव बहुवचन होता हैं?
(A) लड़का
(B) प्राण
(C) घोड़ी
(D) चिड़िया
उत्तर- (B)

(24) किसका प्रयोग सदैव बहुवचन में होता हैं?
(A) दर्शन
(B) नारी
(C) लता
(D) गाय
उत्तर- (A)

(25) 'पति' शब्द का अविभक्तिक बहुवचन होता हैं?
(A) पतियों
(B) पतीयों
(C) पति
(D) पतिएँ
उत्तर- (C)

(26) 'आजकल भारत की जनता भी अधिकाधिक शिक्षित हो गई है।' रेखांकित शब्द का वचन हैं?
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) द्विवचन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)

(27) बहुवचनवाची अव्यय हैं?
(A) बर
(B) ले
(C) मन
(D) मा
उत्तर- (D)

(28) 'वधू' का बहुवचन रूप होगा?
(A) वधूएँ
(B) बधुओं
(C) वधुएँ
(D) बधुऐ
उत्तर- (C)

(29) सदा एक वचन में प्रयुक्त होने वाला शब्द?
(A) पौधा
(B) पुस्तक
(C) सहायता
(D) लड़का
उत्तर- (C)

(30) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द सदा बहुवचन में प्रयोग होता हैं?
(A) शिशु
(B) भक्ति
(C) पुस्तक
(D) प्राण
उत्तर- (D)